CM को काले झंडे दिखाने वाले OBC कार्यकर्ताओं को नहीं मिली जमानत, धरने पर महासभा, बड़े आंदोलन की चेतावनी
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में आयोजित जनसेवा अभियान के कार्यक्रम में ओबीसी महासभा से जुड़े पदाधिकारी और युवक घुस आए थे और सीएम को काले झंडे दिखाए (OBC Mahasabha Shows Black Flag). इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. जेल गए ओबीसी महासभा के 15 कार्यकर्ताओं की जमानत के लिए ओबीसी महासभा के पदाधिकारी एसडीम कोर्ट पहुंचे थे, परंतु एसडीएम की व्यस्तता के चलते उन्हें जमानत ना मिल सकी. इसी के विरोध में ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता एसडीएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृजेंद्र यादव ने बताया कि ''ओबीसी महासभा लगातार 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है, ओबीसी महासभा अपने हक की लड़ाई लड़ रही है. सीएम की सभा में कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग उठाने का प्रयास किया था, परंतु उन्हें जेल में डाल दिया गया और उन्हें जमानत नहीं दी जा रही है. अगर कार्यकर्ताओं को जमानत नहीं दी गई तो प्रदेशभर के ओबीसी महासभा के पदाधिकारी शिवपुरी पहुंचेंगे और आंदोलन की रूपरेखा की तैयारी करेंगे''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST