मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महिलाओं में राम लिखी साड़ियों का क्रेज

ETV Bharat / videos

महिलाओं को भा रही अयोध्या और श्री राम लिखी साड़ियां, बाजारों में बढ़ी डिमांड - खंडवा में अयोध्या प्रिंट साड़ी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 9:17 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 10:07 PM IST

खंडवा।मध्य प्रदेश के खंडवा में जय श्री राम लिखी साड़ियों का क्रेज है. 22 जनवरी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व महिलाओं में इस विशेष साड़ी की मांग अ​धिक है. दुकान पर साड़ी खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ लग रही है. साड़ियां हाथों हाथ बिकने से अब तक दुकानों पर भी साड़ियों का टोटा होने लगा है. दरअसल, अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोग उत्साहित हैं. मंदिर को लेकर उनका उत्साह देखते ही बन रहा है. महिलाएं भी अपने अराध्य श्रीराम के मंदिर को लेकर कम उत्साहित नहीं है. साड़ियों की दुकानों पर अयोध्या प्रिंट वाली साड़ियों की मांग ​अ​धिक है. साड़ी व्यापारी वैभव शादीजा का कहना है कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बाजार में अयोध्या प्रिंट साड़ियां आईं हुई हैं. जय श्री राम लिखा होने के साथ ही मंदिर का प्रिंट है. भगवा रंग में अयोध्या प्रिंट साड़ियों को लेकर महिलाओं में उत्साह है. महिलाएं दो से तीन साड़ियां खरीद रहीं हैं. महिलाओं का कहना है कि यह साड़ी वे प्राण प्रतिष्ठा के दिन पहनेगी और अपने आराध्य श्रीराम भगवान की पूजा करेंगी. मांग अ​धिक होने से फिलहाल बाजार में साड़ियों की कमी भी देखी जा रही है. इसके साथ ही भगवान श्रीराम की फोटो और जय श्रीराम लिखी हुई टीशर्ट भी बाजार में उपलब्ध है. युवा इस टीशर्ट को खरीद रहे हैं, लेकिन इस बार बाजार में जय श्रीराम लिखी साड़ियों की डिमांड ज्यादा है.

Last Updated : Jan 16, 2024, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details