Sanatan Dharm Controversy: सनातन विवाद पर बोले शिवराज, 'जो सनातन का विरोध कर रहे हैं, उन्हें अपने राजनीतिक अंत का सामना करना पड़ेगा' - Sanatan Dharm Controversy
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 7, 2023, 6:37 PM IST
Shivraj Singh on Sanatan Dharm Controversy: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन्माष्टमी के दिन पत्रकारों से चर्चा के दौरान सनातन धर्म का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सनातन का विरोध कर रहे हैं उन्हें अपने राजनीतिक अंत का जरूर सामना करना पड़ेगा. शिवराज सिंह ने कहा कि "कन्हैया आते हैं, आते रहे हैं, सदैव थे, हैं और रहेंगे. सनातन है, न उसका आदि है और न अंत". बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और उनकी सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने पिछले दिनों सनातन धर्म को खत्म करने की बात कहते हुए इसकी तुलना मलेरिया, डेंगू, कोरोना जैसी बीमारी से की थी. उदयनिधि ने कहा था कि "ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि नष्ट कर देना चाहिए".