Pradyuman Singh Tomar ऊर्जा मंत्री का नया कारनामा, सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों को पिलाई चाय, दबाए पैर [Video] - ग्वालियर सिविल अस्पताल
ग्वालियर। शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर [Pradyuman Singh Tomar] हर रोज अपनी किसी ना किसी अजीबोगरीब और लीक से हटकर काम करने की शैली के कारण चर्चा का विषय बने रहते हैं. सोमवार की रात वह मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लगे शिविर में मरीजों को देखने पहुंचे. रात में उन्होंने बुजुर्ग मरीजों के पैर दबाए, सुबह अपने हाथों से सबको नाश्ता बांटा और खुद भी उनके साथ बैठकर खाया. ऊर्जा मंत्री का यह सेवा भाव देख यहां भर्ती मरीज भी भावुक होते नजर आए. ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि, उपनगर ग्वालियर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी कार्य किए गए हैं. सिविल अस्पताल बेहतर हुआ है, यहां प्रत्येक दिन लगभग एक हजार मरीज OPD में दिखाने आते हैं. इसके साथ ही बिरला नगर प्रसूति गृह के नए भवन का कार्य अंतिम चरण में है. प्रत्येक वार्ड के नजदीक संजीवनी क्लीनिक खोली जा रही है. जहां आप प्राथमिक उपचार के साथ ही कई प्रकार की जांचे नि:शुल्क करा सकते हो. इसके साथ ही बहोडापुर पर भी 30 बैडेड अस्पताल का कार्य प्रगति पर हैं. आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिले इसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं. उन्होंने कहा कि इस 10 दिवसीय मोतियाबिंद शिविर में जितने भी मरीज आयेगें उनका ऑपरेशन निशुल्क किए जाएगें. शिविर में प्रत्येक दिन 30 से 40 मरीजों का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाएगा. इसके साथ ही हमारी संस्था के कार्यकर्ता आने वाले मरीजों की सेवा के लिए उपस्थित रहकर उनको चाय पानी की सुविधा देंगें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST