मंदसौर में शिवराज का उमड़ा भजिया प्रेम, सड़क पर आम आदमी की तरह उठाया लुफ्त, देखें.. Video.. - मंदसौर में शिवराज का उमड़ा भजिया प्रेम
मंदसौर। गौरव दिवस के आयोजन में शिरकत करने आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक तरफ मंदसौर और प्रदेश को करोड़ों रुपए की सौगातें दी. वहीं दूसरी तरफ डेढ़ घंटा शहर में रुकने के बाद फिर वे शहर के भ्रमण पर निकले. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने शहर के खान पान, रहन-सहन और पहनावे के बारे में उनको रूबरू कराया. बातचीत के दौरान ही मुख्यमंत्री का काफिला शहर की प्रसिद्ध दुकान भाटी जी भजिये वाले के सामने से गुजरते वक्त खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने काफिले को रुकवा कर वहां गरम-गरम तले जा रहे पकोड़े आम आदमियों की तरह खड़े होकर खाए.इस नजारे को स्थानीय लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है. दरअसल मंदसौर के रेलवे स्टेशन इलाके में पिछले 65 सालों से मन्नालाल भाटी भजिए वाले दुकान लगा रहे हैं.अजमेर-खंडवा के इस रेलवे ट्रैक पर उनके भजिए आज से नहीं कई दशकों से फेमस है. जब मुख्यमंत्री ने उनके भजिए की तारीफ सुनी तो उस इलाके से गुजरते वक्त उन्होंने काफिले को रुकवा लिया और वहां खड़े होकर भजिया खाए. उनके साथ प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव भी मौजूद थे. (Shivraj bhajiya love grew in mandsaur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST