Shivpuri Bhumia Baba Temple: भगवान से युवक नाराज, मंदिर पर बरसाए पत्थर - Shivpuri Bhumiya Baba Temple damaged
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम भडौता में एक युवक ने भूमिया बाबा के चबूतरे पर पत्थर पटक-पटक कर उसे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की. इस मामले की शिकायत करने पहुंचे रामवीर गुर्जर (30) ने पुलिस को बताया कि गांव में भूमिया बाबा के चबूतरा के पास उसकी दुकान है. कुछ महिलाएं भूमिया बाबा की पूजा कर रहीं थी. तभी आरोपी उत्तम आदिवासी आया और पूजा करने के रोकने लगा. इसके बाद चबूतरे और मंदिर पर पत्थर पटकने लगा. जब एक महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसे गालियां देने लगा और हथौड़े से हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST