शिवपुरी हाईवे पर चलती ट्रक में भड़की आग, लाखों का नुकसान - कोटा झांसी फोरलेन हाईवे
शिवपुरी। कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर चलती ट्रक में शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई. यह घटना रविवार देर रात की है. ट्रक ड्राइवर भरत ने बताया कि "राजस्थान के झालावाड़ से कोटा स्टोन भरकर बिहार जा रहा था. इस दौरान मेरे साथ ट्रक का किलिंजर बबलू पाल भी था. दिनारा थाना क्षेत्र के ऊटवाहा गांव के पास से आया तो इसी दौरान ट्रक के पिछले हिस्से में आग की लपटें उठ रही थीं. पास से गुजर रहे वाहन ड्राइवर ने मुझे रोक कर बताया कि आपके ट्रक में आग लगी है. मैंने तत्काल वाहन को रोका और आग की सूचना मैंने तत्काल डायल 100 को दी. सूचना के बाद मौके पर डायल 100 और पुलिस पहुंची. थोड़ी देर बाद दो फायर बिग्रेड भी पहुंच गई. जिसके चलते आग पर काबू पा लिया गया." समय रहते फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचने से ट्रक के अगले हिस्से में आग लगने से बच गई. इस घटना में ट्रक मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.