मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी में ट्रक चालक ने पार की 252 क्विंटल सरसों के साथ गाड़ी

ETV Bharat / videos

शिवपुरी में ट्रक चालक ने पार की 252 क्विंटल सरसों से भरी गाड़ी, 15 लाख रुपए इसकी कीमत - 252 quintal mustard cost rupees 15 lakh

By

Published : Jun 12, 2023, 9:14 PM IST

शिवपुरी।कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मानीपुरा कृषि उपज मंडी की एक फर्म से सरसों भरकर आगरा के लिए रवाना हुई. 1 ट्रक 4 दिन बाद भी आगरा नहीं पहुंचा. अब ट्रक चालक का मोबाइल बंद आ रहा है. मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. जानकारी के अनुसार मानीपुरा कोलारस निवासी दिनेश कुमार का पत्नी के नाम बुलबुल इंटरप्राईजेस नाम से एक व्यापारिक फर्म है. उन्होंने 5 जून को ट्रक से 252 क्विंटल सरसों जिसकी कीमत 15 लाख है, आगरा की फर्म महेश एडीवल ऑयल कॉर्पोरेशन भेजने के लिए लोड करवाई थी. यह ट्रक 6 जून को वहां पहुंच जाना चाहिए था. इसी के चलते दिनेश कुमार ने महेश एडीवल ऑयल कॉर्पोरेशन आगरा के दलाल विनोद गुप्ता से संपर्क कर गाड़ी पहुंचने के संबंध में बात की. जहां पता चला कि गाड़ी अभी तक वहां नहीं पहुंची है. इस पर दिनेश कुमार ने ट्रक चालक को फोन लगाया तो उसका फोन बंद था. जिसके बाद दिनेश कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी है. 

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details