शिवपुरी में दबंगों का आतंक! घर में घुसकर 9 माह गर्भवती महिला के साथ की मारपीट - 9 माह गर्भवती महिला के साथ की मारपीट
शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के कारौठा गांव में कुछ दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक और उसकी गर्भवती पत्नी के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी. दबंग इतने पर ही नहीं रुके जब पीड़ित दंपति और उसका भाई अपने साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराने करैरा थाने आ रहा था इसी दौरान रास्ते में रोककर दबंगों ने फिर से मारपीट की. पीड़ितों ने करैरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, कारौठा निवासी युवक ने बताया कि शनिवार सुबह व अपने घर के बाहर बैठा हुआ था तभी गांव के रहने वाले अजय यादव, रघुवीर यादव, अन्नू यादव, मोनू यादव घर पर आए और गाली गलौज करने लगे, उनसे विरोध किया तो चारों ने मिलकर मेरे घर के बाहर खड़ी बाइक में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद मेरे और मेरी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. मोनू यादव ने पत्नी को धक्का देकर पटक दिया और उसके पेट में लात मार दी, रामकिशोर ने बताया कि उसकी पत्नी 9 माह की गर्भवती है और एक-दो दिन के भीतर बच्चा होने वाला है. शिकायत करने थाने जाते वक्त भी मुझे, मेरी पत्नी और भाई को पीटा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST