मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

शिवपुरी में 11 कोबरा को पकड़कर सर्पमित्र ने जंगल में छोड़ा, देखें वीडियो - शिवपुरी सर्पमित्र कोबरा रेस्क्यू

By

Published : Nov 4, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

शिवपुरी। जिले के नरवर में सर्पमित्र सलमान पठान ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़े 11 खतरनाक कोबरा सांपों को जंगल में छोड़ा है. दरअसल सर्पमित्र सलमान पठान हर रोज 10 से 15 सांपों का रेस्क्यू करते हैं और उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़ देते हैं. सलमान पठान शिवपुरी जिले में जहां कहीं से भी उनके पास कॉल आता है तो वह तुरंत बिना सोचे समझे रेस्क्यू के लिए निकल जाते हैं. उनका मकसद इंसान से सांप को बचाना और सांप से इंसान को बचाना है. हर इंसान को बेजुबान जानवरों को ना मारने की भी अपील दिन रात करते हैं. सलमान पठान का यह कार्य देखकर जिले के हर लोग खुश हैं. दूर-दूर जाकर सांपों को पकड़ते हैं और उन्हें बिना कोई तकलीफ दिए जंगल में छोड़ देते हैं. सलमान पठान हर जहरीले सांप को पकड़कर लोगों को उस सांप के जहर के बारे में भी बताते हैं और जो सांप बिना जहर वाला होता है. उस सांप के बारे में भी वह लोगों को अवगत कराते हैं. (shivpuri snake rescue video) (shivpuri snake rescue latest video) (snake catcher released 11 cobra in forest)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details