Shivpuri News कुएं में गिरा अजगर, बांस की डलिया और रस्सी की मदद से रेस्क्यू कर निकाला बाहर - शिवपुरी कुएं में अजगर
शिवपुरी। जिले बैराड़ थाना क्षेत्र के गांव टौरिया में कुएं में गिरे अजगर सांप की जान आखिरकार ग्रामीणों और वन विभाग की टीम की सूझबूझ के कारण बच गई. टौरिया गांव में किसान अनूप यादव के खेत पर बने करीब 50 फीट गहरे कुएं में एक अजगर सांप गिर गया. खेत पर पहुंचे अनूप ने जब कुएं में झांक कर देखा तो उसमें अजगर सांप फुंकारता नजर आया, जिसके बाद अनूप ने कुएं में अजगर सांप गिरने की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने कुएं में गिरे अजगर सांप को निकालकर उसे एक बोरे में डालकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. (shivpuri python video viral) (shivpuri python in well rescued) (shivpuri snake rescued from well)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST