शिवपुरी में उधारी पर सामान नहीं देने पर दुकानदार की पिटाई, दबंगों ने मारपीट के साथ की लूट - shivpuri crime news
शिवपुरी। करैरा विधानसभा के नरवर थाना क्षेत्र से मारपीट का मामला सामने आया है. यहां एक दुकानदार द्वारा ग्राहक को कोल्ड ड्रिंक उधार नहीं देना महंगा पड़ गया. हरनाम सिंह कुशवाह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में बताया कि "वह अपने गांव में किराने की दुकान चलाता है. 14 मई की शाम मेरा बेटा राजेंद्र कुशवाह दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान गांव में रहने वाला हरिकिशन कुशवाह दुकान पर आया और कोल्ड ड्रिंक मांगने लगा. जब मेरे बेटे ने कोल्ड ड्रिंक उधार पर देने से मना कर दिया तो, हरिकिशन आक्रोशित हो गया और गाली गलौज करने लगा. उस समय हरिकिशन वहां से चला गया, लेकिन कुछ समय बाद वो अपने साथियों को फोन लगाकर मौके पर बुलाया और मेरे बेटे के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए उसे अधमरा कर दिया. मैं घर के अंदर था जब वारदात के दौरान हल्ला होना शुरू हुआ तो मैं बाहर निकला. इसी दौरान हरिकिशन की मां,बहन, पिता और भाई लाठी लेकर दुकान पर आ गए. जिन्होंने मिलकर मेरे बेटे और मेरे साथ जमकर मारपीट की. दुकान में रखे 10 हजार नकद और 12 हजार तक का सामान लूट कर मौके से फरार हो गए." इसकी शिकायत पीड़ित ने जब नरवर थाने में पहुंचकर दर्ज कराई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी के चलते मंगलवार को वो कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचा था.