बॉलीवुड गाने पर मैडम ने लगाए ठुमके, डांस देख सर भी हुए बेकाबू, देखें VIDEO - शिवपुरी के स्कूल टीचर का डांस वीडियो वायरल
शिवपुरी।करैरा विधानसभा क्षेत्र के एक शासकीय विद्यालय से शिक्षकों का डांस का वीडियो सामने आया है. यहां के शिक्षक-शिक्षिका सीसीएलई प्रशिक्षण के दौरान बॉलीवुड गाने पर डांस करते दिखाई दिए. शिक्षिक-शिक्षिका एक दूसरे का हाथ पकड़ "दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से" गाने पर डांस करते दिखे. बता दें कि ट्रेनिंग में ये डांस 100 से ज्यादा शिक्षिकों के सामने किया जा रहा था, जिसे सभी ने खूब इंज्वॉय किया. ये वीडियो 16 मई का बताया जा रहा है. इस पूरे मामले में सीसीएलई प्रशिक्षण के प्रभारी अरविंद यादव का कहना है कि "शिक्षक और शिक्षिका के बीच हुए डांस सांस्कृतिक कार्यक्रम का एक हिस्सा है."