मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

गरीबों के राशन की कालाबाजारी, 3 महीने से नहीं मिला राशन, नाराज ग्रामीण उठा ले गए बाइक और वितरण मशीन

By

Published : Dec 10, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

शिवपुरी। जिले में राशन माफिया लगातार गरीबों के हक का राशन मिलीभगत कर खुद रख ले रहे हैं. राशन माफिया शासकीय राशन की दुकानों पर कब्जा कर राशन की कालाबाजारी कर रहा. शुक्रवार की रात बदरवास तहसील के गढ़ पंचायत के कांटी गांव में नाराज ग्रामीणों ने राशन दुकान के सेल्समैन को पकड़ लिया और उसकी बाइक और राशन वितरित करने वाली मशीन को जब्त कर लिया(Shivpuri salesman not distribute ration). ग्रामीणों का आरोप है कि सेल्समैन ने 3 माह का राशन नहीं बांटा है. कई ग्रामीणों को मिलने वाले राशन को बेच दिया गया है. सूत्रों की मानें तो राशन की कालाबाजारी संबंधित अधिकारी से लेकर क्षेत्रीय नेताओं की संरक्षण में फलफूल रहा है. फूड अधिकारी नरेश मांझी का कहना है कि, मैंने सेल्समैन को निर्देशित किया है जिन ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं किया गया है उनको तत्काल राशन वितरण किया जाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details