Shivpuri Road Accident: मेला देखने जा रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत - एमपी हिंदी न्यूज
शिवपुरी।जिले की कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया. देहरदा गणेश-बिजरी रोड पर एक अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी (Shivpuri Road Accident). हादसे में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, देहरदा गणेश गांव के निवासी राजकुमार रजक (उम्र 26 वर्ष) अपने गांव से गुरुवार रात 9:00 बजे बिजरी गांव में लगा मेला देखने गया था. देहरदा गणेश-बिजरी रोड़ पर 1 तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. राहगीर तत्काल देहरदा गणेश के सरपंच की कार से युवक को उपचार के लिए कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. रन्नौद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.