जंगली जानवर को बचाने की कोशिश में पलटा ट्रैक्टर, कई घंटे तक स्टेयरिंग के बीच फंसा रहा चालक - एमपी शिवपुरी एक्सीडेंट
शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के धौरिया रोड़ पर बुधवार को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. हादसे में ड्रायवर ट्रैक्टर की स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया. ट्रैक्टर पलटने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहले ग्रामीणों के सहयोग से ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया, उसके बाद जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर की स्टेयरिंग में फंसे ड्राइवर को वहां से सुरक्षित निकाला गया. घायल अवस्था में ड्राइवर को बैराड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक जंगली सियार के सामने आने से उसको बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. (shivpuri road accident) (shivpuri accident news) (tractor overturned uncontrollably in shivpuri)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST