रिटायर्ड कर्मचारी का अनोखा आवदेन, हेलीकॉप्टर से माता वैष्णो देवी के दर्शन की लगाई गुहार - माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की गुहार
शिवपुरी जिले में जनसुनवाई में एक अजीबोगरीब आवेदन सामने आया है. यहां एक रिटायर्ड कर्मचारी ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उसे हेलीकॉप्टर से माता वैष्णो देवी के दर्शन करवाया जाये. शिवपुरी शहर के विजयपुरम कालोनी निवासी महेंद्र कुमार दुबे ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि- "मैं एक रिटायर्ड कर्मचारी हूं. मेरी बाइपास सर्जरी भी हुई है. इसी के चलते मैं ज्यादा चल-फिर नहीं सकता. मैंने वैष्णो देवी जाने के लिए रेलवे टिकट बुक करवा रखा है. एक अप्रैल को मुझको कटरा वैष्णो देवी की यात्रा पर जाना है. साहब मैंने हेलीकॉप्टर बुकिंग के कई प्रयास किए, लेकिन अधिकतर ऑफिशियल वेबसाइट बंद मिली, ऐसे में मुझको हेलीकॉप्टर का टिकट नहीं मिला तो मेरा मां वैष्णो देवी के दर्शन करने का सपना अधूरा रह जाएगा". इस पर बुर्जुग को अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर की सीट उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया है.
TAGGED:
शिवपुरी जिले में जनसुनवाई