मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी रिहायशी इलाके में पहुंचा मगरमच्छ

ETV Bharat / videos

शिवपुरी के रिहायशी इलाके में पहुंचा मगरमच्छ, कॉलोनी वासियों में दहशत - Shivpuri drain crocodiles

By

Published : Apr 13, 2023, 4:33 PM IST

शिवपुरी। शहर के रिहायशी इलाकों में मगरमच्छ देखे जा रहे हैं. इससे कॉलोनी के लोगों में हड़कंप मच गया है. नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 37 के रहने वाले शशांक कुलश्रेष्ठ ने बताया कि "यहां से एक नाला बहता है. पिछली बारिश में बाढ़ के हालात बने थे. उसी समय से मगरमच्छों ने इस नाले में डेरा डाल लिया है. कालोनी वासियों को हर रोज नाले में मगरमच्छ दिखाई देते हैं. नाले के पीछे एक स्कूल है. इस लिए बच्चों की जान को खतरा बना रहता है. नाले की सफाई और मगरमच्छ के रेस्क्यू किए जाने की कई शिकायतें 181 और नगर पालिका में दर्ज कराई गई, लेकिन आज-तक हालात जस की तस बने हुए हैं. ना नाले की सफाई की गई और न ही मगरमच्छों का रेस्क्यू करवाया गया."  

ABOUT THE AUTHOR

...view details