शिवपुरी पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से हुई लूट का किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार - शिवपुरी क्राइम न्यूज
शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने 15 नवंबर की रात ट्रक ड्राइवर की मारपीट कर हुई लूट का खुलासा कर दिया है. सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि 15 नवंबर की रात ट्रक ड्राइवर सुनील वर्मा रात करीब साढ़े दस बजे अपने घर से ट्रक पर जाने के लिए पैदल निकला था तभी उसे 3 अज्ञात बदमाशों ने मारपीट करते हुए उसके पास से 19 हजार रुपए व उसका मोबाइल लूट लिया था. (Shivpuri Crime News) पुलिस ने ड्राइवर की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और लूटे गए मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रैस कर सोमवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से लूट का सामान मोबाइल फोन और एक चांदी का कड़ा बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है जिससे और भी लूट व चोरी की वारदातों का पता चल सकेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST