शिवपुरी पुलिस का प्रशंसनीय काम, मालिकों को लौटाए चोरी हुए 11 लाख के 73 मोबाइल - शिवपुरी पुलिस ने चोरी के मोबाइल लोगों को लौटाए
शिवपुरी। जिले भर में अलग-अलग स्थानों से चोरी हुए साढ़े 11 लाख रुपए कीमत के 73 मोबाइल पुलिस ने बरामद कर असली मालिकों तक पहुंचाए. जिले से चोरी गए मोबाइल फोन पुलिस ने दिल्ली, आगरा, फतेहपुर सहित अन्य शहरों से बरामद किए हैं. (Shivpuri police recovered stolen mobile) जिन लोगों के मोबाइल चोरी हुए थे, उन्हें नववर्ष वर्किंग डे के पहले दिन (2 जनवरी) को पुलिस ने सूचना देकर पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया और एक-एक कर सभी को उनके मोबाइल सुपुर्द किए. लंबे समय बाद चोरी हुए फोन वापस पाकर सभी खुश थे. उन्होंने मोबाइल वितरण कर रहे एसपी राजेश सिंह चंदेल और एएसपी प्रवीण भूरिया का माला पहनाकर स्वागत किया और पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST