shivpuri: तहसीलदार पर हमला करने वाले रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, रेंझाघाट से 5 डंपर रेत जब्त [Video] - shivpuri sand mafia attack on tehsildar
शिवपुरी। तहसीलदार पर हमला करने वाले रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिलें में सिंध नदी के किनारे रेंझाघाट पर प्रशासन ने बीती रात छापा मार कार्रवाई की है. प्रशासनिक अमले की टीम जब रेंझाघाट पहुंची तो रेत माफियाओं में अचानक हड़कंप मच गया. रेत माफिया प्रशासनिक अमले के वाहन को देखकर फरार हो गए. एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि, रेत माफिया सिंध नदी से रेत का अवैध उत्खनन करके रखे थे. यहां से वह ट्रैक्टर के माध्यम से रेत की सप्लाई किया करते थे. कार्रवाई में 5 डंपर रेत जब्तकर बदरवास तहसील ऑफिस के सामने रखवाया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST