Shivpuri News: महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, दो बच्चों की मां टॉवर पर चढ़ी 'प्रेमी को बुलाओ तभी नीचे उतरूंगी' - प्रेमी को बुलाओ तभी नीचे उतरूंगी
शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र के मगरौनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पनघटा गांव में एक महिला टॉवर पर चढ़ गई. वह टॉवर पर चढ़कर अपने प्रेमी को बुलाने की मांग करने लगी. खास बात यह है महिला विवाहित है और उसके दो बच्चे भी हैं. करीब 3 से 4 घंटे की प्रशासन की समझाइश के बाद महिला टॉवर से नीचे उतारी. पनघटा गांव की रहने वाली महिला मंगलवार सुबह 7 बजे गांव में टॉवर पर चढ़ गई. पुलिस व नायाब तहसीलदार मौके पर पहुंचे. महिला जितेंद्र नाम के युवक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गई. पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों की समझाइश के बाद वह बड़ी मुश्किल से टॉवर पर से नीचे उतरने को राजी हुई. महिला की शादी खनियाधाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से हुई थी. पति से हुए झगड़े के बाद कई महीने से महिला अपने दोनों बच्चों के साथ मायके पनघटा में रह रही है. पुलिस ने मौके पर एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया था. टॉवर के चारों ओर जाल इत्यादि सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए थे.