Shivpuri Video News: कार्या गांव में राशन की दुकान से गेहूं-चावल की बोरी लूट ले गए ग्रामीण, वीडियो वायरल - ग्रामीणों ने राशन की दुकान से अनाज के कट्टे लूटे
शिवपुरी।तेंदुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कार्या गांव में संचालित राशन की दुकान से ग्रामीण गेहूं और चावल के कट्टे (बोरी) लूट ले गए. राशन विक्रेता ने इसकी शिकायत तेंदुआ थाने में दर्ज कराई है. वहीं, कट्टे ले जाते हुए ग्रामीणों का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इसको लेकर राशन विक्रेता मनीष कुमार जाटव ने थाने में दिए शिकायती आवेदन में बताया, ''मैं कार्या गांव की राशन दुकान का सेल्समैन हूं और जून और जुलाई के महीने का राशन वितरण करने गया हुआ था. इसी दौरान राशन लेने के लिए गांव के ग्रामीण एकत्रित हुए और हंगामा शुरू कर दिया. इसकी जानकारी मैंने दुकान के प्रबंधक सुआलाल रावत को दी. उसके बाद प्रबंधक ने दुकान पर अपने 3 साथियों को राशन वितरण करने के लिए भेज दिया. इसी दौरान ग्रामीण एकत्रित होकर राशन की दुकान से गेहूं और चावल के 30 कट्टे लूट कर ले गए." सेल्समैन ने इसका एक वीडियो भी बनाया, जिसे पुलिस को दे दिया है. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी मनीष जादौन ने कहा, ''कार्या गांव की राशन की दुकान पर हुई घटना की सेल्समैन द्वारा शिकायती आवेदन दिया गया है जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.''