मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अज्ञात ट्रक ने नेशनल हाइवे पर गायों को रौंदा

ETV Bharat / videos

Shivpuri News: अज्ञात ट्रक ने नेशनल हाइवे पर गायों को रौंदा, 7 की मौत, चालक पर मामला दर्ज - MP News

By

Published : Jun 30, 2023, 4:32 PM IST

शिवपुरी।कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित मांगरोल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने 7 गायों को रौंदा दिया है. इस हादसे में सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार राहगीरों ने शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना दी थी कि मांगरोल के पास हाइवे पर 7 गाय मृत अवस्था में पड़ी हुई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरण खेड़ी टोल प्लाजा की क्रेन की मदद से हाइवे पर पड़ी मृत गायों को हटवाया. इस मामले में थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि "गुना शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर किसी अज्ञात ट्रक ने गायों के टक्कर मार दी थी, जिससे 7 गायों की मौत हो गई है. ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मृत गायों के मालिकों की भी तलाश की जा रही है."  

ABOUT THE AUTHOR

...view details