मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Shivpuri News तालाब में नहाते वक्त करंट की चपेट में आने से 2 की मौत, 1 जख्मी - शिवपुरी कंरट से दो की मौत

By

Published : Nov 24, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक 4 वर्षीय मासूम और एक 22 वर्षीय नौजवान की करंट लगने से मौत हो गई. इस हादसे में एक 6 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार तेंदुआ थाना क्षेत्र के कुमरौआ कॉलोनी गांव में आज दोपहर में दो सगे भाई इंद्रभान आदिवासी उम्र 4 वर्ष और राजवा आदिवासी उम्र 6 वर्ष तालाब के किनारे खेल रहे थे. इसी दौरान दोनों भाई तालाब के पार ऊपर से निकली बिजली की 33 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आ गए. इंद्रभान और राजभान के बुआ का 22 वर्षीय लड़का अपने दोनों मामा के लड़कों को करंट से झुलसता हुआ देखा जिसे बचाने के फेर में वह भी बिजली के तारों में दौड़ते करंट की चपेट में आ गया. इस बीच उत्तम ने इंद्रभान और राजभान को बचाने का भरपूर प्रयास किया. इसी दौरान बिजली के झटके के साथ तीनों दूर जा गिरे. सूचना मिलते ही परिजनों ने तीनों को इलाज के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डॉक्टर ने इंद्रभान और उत्तम आदिवासी को मृत घोषित कर दिया ( two people died due to current). इस हादसे में राजभान की जान बच गई. राजभान का इलाज कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. तेंदुआ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details