घर के पास रखा ट्रैक्टर हुआ चोरी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी - video news
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 26, 2023, 4:33 PM IST
शिवपुरी।जिले के करैरा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले रामराजा गार्डन के पास से ट्रैक्टर को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. ट्रैक्टर मालिक ने इसकी शिकायत करैरा थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है. पुलिस ने टैक्टर मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार घनश्याम पाल पुत्र हरीराम पाल ने पुलिस को बताया कि 20 नवम्बर की रात में अपना सिल्वर कलर का आईशर 551 ट्रेक्टर (MP33ZB7872) को घर के बगल में रामराजा गार्डन के सामने रख दिया था. लेकिन अगले दिन जाकर देखा तो मेरा ट्रैक्टर स्थान पर नहीं खड़ा था. दिन भर तलाश के बाद भी ट्रैक्टर का कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद मैने रामराजा गार्डन के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करवाया. इसमें मेरे ट्रैक्टर एक अज्ञात चोर रात करीब 11.30 बजे हुए दिख रहा है. करैरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है.