स्कूली छात्र छात्राओं ने शिवपुरी शहर की यातायात व्यवस्था को संभाला, लोगों को किया जागरूक
शिवपुरी:छिब्बर स्कूल शिवपुरी एनएसएस के कैडेट्स ने शिवपुरी में यातायात व्यवस्था को संभाला. इस दौरान बच्चों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने, सीट बैल्ट लगाने की समझाइश दी. एनएसएस कैडेट्स ने यातायात पुलिस के साथ ग्वालियर नाका चौराहे पर अभियान चलाया. यहां सिग्नल का इंतजार कर रहे वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया और उसके महत्व को समझाया. वहीं, यातायात नियम पालन ना करने पर होने वाली दुर्घटना के बारे में बताकर आमजन को जागरूक किया गया. इसके साथ ही जो लोग हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाए हुए पाए गए उनको एनएसएस का बैच लगाकर सम्मानित भी किया गया.