Shivpuri News: BJP छोड़कर Congress ज्वाइन करने वाले राकेश गुप्ता के बयान का विरोध - BJP छोड़कर Congress में राकेश गुप्ता
शिवपुरी।दल बदलते ही शिवपुरी जिले की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. 2 दिन पहले बीजेपी से राकेश गुप्ता ने भोपाल में कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्या ली. इसके बाद राकेश गुप्ता ने कहा "पूर्व में मैंने अपने कर्मचारी को शिवपुरी नगरपालिका का अध्यक्ष बनाया. जो पूरे मध्यप्रदेश में एक ही कांग्रेस की सीट थी." बता दें कि पूर्व अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाहा हैं. वह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे. अब इस बयान को लेकर मुन्ना लाल कुशवाहा ने कहा है "ये मध्यप्रदेश की पिछड़ी जातियों का अपमान है. यह राकेश गुप्ता द्वारा नहीं बोला गया. ऐसा उनसे कमलनाथ ने बुलवाया है." इधर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने राकेश गुप्ता द्वारा दिये गए बयान को संपूर्ण पिछड़ी जातियों का अपमान होना बताया है.