मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी में बीड़ी पीते समय झुलसा वृद्ध

ETV Bharat / videos

शिवपुरी में बीड़ी पीते समय बड़ा हादसा: चारपाई में लगी आग, वृद्ध झुलसा - शिवपुरी में बीड़ी पीते समय झुलसा वृद्ध

By

Published : May 17, 2023, 12:42 PM IST

शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा के सुरवाया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धुवानी गांव में बीड़ी पीते समय एक चारपाई में आग लग गई, जिससे एक वृद्ध झुलस गया. फिलहाल वृद्ध का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. जानकारी के अनुसार वृद्ध कूलर के सामने लेटकर बीड़ी पी रहा था, इसी दौरान बीडी से निकली चिंगारी खाट पर बिछे कपड़ों पर गिर गई, इससे आग सुलग गई. चूंकि वृद्ध पैरालिसिस अटैक से पीड़ित था, इसलिए वह भाग नहीं पाया और देखते ही देखते वृद्ध आग की चपेट में आ गया. फिलहाल परिजनों ने वृद्ध को‌ जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details