मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नेशनल हाइवे पर घात लगाकर बैठा तेंदुआ

ETV Bharat / videos

Shivpuri News: नेशनल हाइवे पर शिकार के इंतजार में घात लगाकर बैठा तेंदुआ, कैमरे में हुआ कैद - Leopard caught on camera in shivpuri

By

Published : Jun 16, 2023, 10:44 PM IST

शिवपुरी।जिले में में यूं तो अमोला, नरवर, सतनवाड़ा सहित तमाम स्थानों पर कई बार राहगीराें ने तेंदुआ को कैमरे में कैद किया है. वहीं, इसी कड़ी में तेंदुआ शिकार के इंतजार में कोटा-झांसी नेशनल हाइवे किनारे घात लगाए बैठा हुआ कैद हुआ है. दरअसल गुरुवार की देर रात कोलारस विधानसभा क्षेत्र के पचावली गांव के रहने वाले पवन दांगी अपने परिजनों के साथ मां पीतांबरा पीठ दतिया से दर्शन करके अपने गांव जा रहा था, तभी उसको सड़क किनारे शिकार के इंतजार में घात लगाए बैठा एक तेंदुआ दिखाई दिया. इस तेंदुआ को पवन दांगी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, लेकिन जैसे ही तेंदुआ ने गाड़ी की लाइट देखी तो वह पेड़ों के बीच समा गया. वहीं, कैमरे में कैद किया तेंदुआ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां अक्सर एक साथ कई तेंदुओं की उपस्थिती देखी गई है. बता दें कुछ माह पहले घाटी क्षेत्र में ही एक साथ 3 तेंदुओं को शाम के समय कैमरे में कैद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details