shivpuri: बाल विवाह रोकने के लिए नई पहल, उम्र बताओ लहंगा सिलवाओ - शिवपुरी न्यूज हिंदी
शिवपुरी। जिला प्रशासन द्वारा अब बाल विवाह को रोकने के लिए नई पहल की गई है. इसके तहत शहर में शादी विवाह के लिए कपड़े सिलने वाले ट्रेलर्स को ये संदेश दिया गया है कि वह शादी के लिए नाबालिग लड़के लड़कियों के कपड़े सिल कर ना दें, खासकर शादी के लिए लड़की का लहंगा चोली सीलने से पहले उसकी उम्र का पता कर लें. जिला प्रशासन ने टेलर्स से कहा कि, यदि टेलर्स का इतना सहयोग मिल गया तो निश्चित रूप से बाल विवाह को रोकने में वह भी अपनी भूमिका अदा कर सकेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST
TAGGED:
शिवपुरी जिला प्रशासन की अपील