BJP के कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के लिए खास महिला ने कहा 'दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से' VIDEO - विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पत्नी के साथ किया डांस
शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह पत्नी के साथ एक विवाह समारोह में डांस करते नजर आ रहे हैं. विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के साले के बेटे गोलू रघुवंशी का शनिवार को विवाह है. इसके 1 दिन पहले ही नक्षत्र गार्डन में संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस समारोह में वीरेंद्र रघुवंशी पत्नी विभा रघुवंशी गोविंदा के फिल्मी गाने पर डांस कर रहे थे. "दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से" इस गाने पर विधायक और उनकी पत्नी ने जमकर ठुमके लगाए. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विधायक की पत्नी विभा रघुवंशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रही हैं.