मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मंच से सीएमओ को किया निलंबित

ETV Bharat / videos

लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री को नहीं दिया आमंत्रण, महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मंच से CMO को किया निलंबित - शिवपुरी पहुंचे मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया

By

Published : Jun 7, 2023, 12:22 PM IST

शिवपुरी। मंगलवार को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का कोलारस विधानसभा के देहरदा चौराहे पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इसी दौरान मंत्री पचावली रन्नौद रास्ते होते हुए पिछोर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रमाण पत्र वितरित कार्यक्रम में शामिल हुए और महिला हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए. इसके उपरांत स्वर्गीय पूर्व मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता कि 106वीं जयंती पर उनकी याद में स्मृति पार्क के निर्माण और प्रतिमा स्थापना कार्य का भूमि पूजन किया. बता दें कि पिछोर नगर परिषद के नवीन भवन का उद्घाटन विगत दिनों क्षेत्रीय विधायक केपी सिंह कक्काजू द्वारा किया गया था. सीएमओ द्वारा इस कार्यक्रम की जानकारी प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया व भाजपा के कार्यकर्ताओं को नहीं दी गई. इस पर मंत्री ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मंच से पिछोर नगर परिषद के सीएमओ राघवेंद्र पालिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिए. मंत्री सिसोदिया ने मंच से ही अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ''यह सब नहीं चलने वाला, इस जिले का में प्रभारी मंत्री हूं. काम भाजपा सरकार कराती है और उसका झूठा श्रेय कांग्रेसी लेते हैं.''

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details