शिवपुरी में विवाहिता ने लगाई फांसी, परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का लगाया आरोप - शिवपुरी में विवाहिता ने लगाई फांसी
शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सलैया गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद महिला के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. मामोनी कलां की रहने वाली सीमा लोधी की शादी सलैया के रहने वाले नितेश लोधी से 7 साल पहले हुई थी. इस बीच उसे 1 बेटा हुआ, जिसकी उम्र 4 साल है. रविवार सुबह करीब 9 बजे घर के कमरे में सीमा फांसी के फंदे पर लटकी मिली(Shivpuri married woman suicide). घटना की सूचना मिलते ही अमोला पुलिस मौके पर पहुंची और फांसी के फंदे से उतारकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतिका के भाई दिनेश लोधी का आरोप है कि, बहन की नीतेश लोधी और राजस्थान के एक बाबा ने मिलकर हत्या कर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST