Shivpuri Women Fight: भरे बाजार दो महिलाओं के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल - Shivpuri Crime News
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना इलाके में बीच बाजार दो महिलाओं की जमकर मारपीट हो गई. महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों महिलाओं ने कोलारस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कोलारस निवासी एक महिला राशन लेने गई थी. इस दौरान बाजार में अपनी पत्नी के साथ खरीदारी करने गए भड़ौता की एक ग्रामीण ने महिला पर अभद्र टिप्पणी करते हुए छेड़छाड़ कर दी. महिला ने युवक से जब इस बात को बताई तो युवक महिला के साथ धक्कामुक्की कर मोटर सायकल को छोडकर भाग गया. इसके बाद वह अपनी पत्नी को मौके पर भेजा और बाइक वापिस मंगवाने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों महिलाएं आपस में बात करते करते मारपीट करने लगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST