मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बच्ची की मौत

ETV Bharat / videos

Shivpuri Latest News: माता-पिता ने नहाने के लिए खेत में खोदा था गड्ढा, गिरने से हुई मासूम बच्ची की मौत - बच्ची की पानी के गड्ढे में गिरने से मौत

By

Published : Aug 7, 2023, 12:41 PM IST

शिवपुरी।कोलारस विधानसभा के तेंदुआ थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर में एक फार्म हाउस पर माता-पिता द्वारा खोदे गए गड्ढे में डूबने से उनकी 2 साल की मासूम बेटी की मौत हो गई, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. जानकारी के अनुसार ग्राम बेडारी निवासी गोपाल आदिवासी का परिवार ग्राम सिंगरापुर में अतर सिंह धाकड़ के फार्म हाउस पर पिछले 3 से 4 महीने से रहकर मजदूरी कर रहा था, परिवार ने नहाने धोने के लिए पानी इकट्ठा करने खेत में एक 3-4 फीट का गड्ढा खोद लिया था. इस गड्ढे में या तो वह ट्यूबबेल से पानी भर लेते थे, या फिर बारिश का पानी इकट्ठा कर लेते थे. इसी क्रम में जब गोपाल आदिवासी का पूरा परिवार खेत में टमाटर की पौध रोपने का काम कर रहा था, तभी गोपाल की 2 साल की बच्ची खेलते-खेलते पानी के उसी गड्ढे में जा गिरी, जो उसके माता-पिता ने खोदा था. चूंकि माता-पिता काम में व्यस्त थे, इसलिए उन्होंने बेटी पर ध्यान नहीं दिया. जब काफी देर तक बच्ची नहीं मिली तो उसकी तलाश शुरू की गई, जिसके बाद बच्ची का शव पानी के गड्ढे में उतराता मिला. आनन-फानन में मासूम को उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details