शिवपुरी केंद्रीय विद्यालय में बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन, बच्चों में दिखा उत्साह - शिवपुरी केंद्रीय विद्यालय
शिवपुरी। बाल दिवस के मौके पर केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी केंद्र (Shivpuri KV School) पर बाल मेले का आयोजन किया गया. इस बाल मेले में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर स्टॉल लगा. यहां विभिन्न सामग्रियों का विक्रय किया. कोरोना काल के कारण पिछले 2 साल से विभिन्न विद्यालय में बाल दिवस पर कोई बड़े कार्यक्रम नहीं हो रहे थे लेकिन, अब कोरोना की बंदिशें कम होने के बाद इस वर्ष बाल मेला लगा. केंद्रीय विद्यालय में इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं और अन्य कार्यक्रम भी रखे गए. इस बाल मेले का शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय बाल प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष आइटीबीपी अधिकारी मनोज सचान ने किया. इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST