Shivpuri ITI campus में छात्र काट रहे घास, सवाल पूछने पर प्रिंसिपल ने क्या कहा, देखें वायरल [Video] - शिवपुरी आईटीआई कॉलेज
शिवपुरी। जिले के पोहरी नगर के आईटीआई परिसर में छात्रों द्वारा घास काटने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर आईटीआई प्रबंधन का कहना है कि छात्र अपनी मर्जी से घास काट रहे थे. छात्रों ने अपना नाम गुप्त रखने की बात कहते हुए प्रिंसिपल पर आरोप लगाया कि, वह लगातार खेल के मैदान को साफ करवाने की मांग कर रहे थे. इस वजह से प्रिंसिपल ने छात्रों को ग्राउंड की घास काटने के काम पर लगा दिया, जबकि ग्राउंड की घास में जहरीले सांप और अन्य जीव जंतु देखे जा चुके हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST