मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी में पति ने की फेसबुक हैक

ETV Bharat / videos

साहब! पति ने मेरी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली, SP के पास पहुंचा अजीबो-गरीब मामला - शिवपुरी में पति ने की फेसबुक हैक

By

Published : Jun 21, 2023, 10:27 AM IST

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया की जनसुनवाई में एक अजीबों गरीबों मामला पहुंचा है. एक पत्नी ने अपने पति की शिकायत दर्ज कराई है.
कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई की रहने वाली एक विवाहिता महिला ने अपने ही पति की पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि ''साहब मेरे पति ने मेरी फेसबुक आईडी और इंस्टाग्राम को हैक कर लिया है. जिससे वह उसका गलत उपयोग कर सकता है. पति पर तत्काल कार्रवाई की जाए.'' मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने बताया ''मैंने अपने पति के नाम एक सिम खरीदी थी. पति ने उस मोबाइल नंबर को बंद करवा दिया था. मैंने उसे दोबारा चालू करके फेसबुक एवं इंस्टाग्राम आईडी बना ली थी, जिसे पति ने हैक कर लिया. पति द्वारा उसे टॉर्चर कर प्रताड़ित किया जा रहा है.'' महिला का आरोप है कि पति मेरी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी का गलत उपयोग कर सकता है. महिला ने दोनों आईडी को बंद करने की गुहार लगाते हुए पति के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details