मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

शिवपुरी कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची हॉस्टल की छात्राएं, दिखाया हॉस्टल में मिलने वाला खाना - शिवपुरी छात्रावास की वार्डन खराब खाना देती है

By

Published : Jan 3, 2023, 10:57 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

शिवपुरी। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में हॉस्टल की छात्राएं पहुंची, जहां उन्होंने वार्डन के खिलाफ शिकायत कलेक्टर को की है. शासकीय अनुसूचित जाति कन्या पोस्ट मैट्रिक महाविद्यालयीन छात्रावास की छात्रा मंजू अहिरवार ने बताया कि, हॉस्टल वार्डन नाश्ते में खिचड़ी, चावल, दलिया के अलावा कुछ भी नहीं देती है. नाश्ते की क्वालिटी भी खराब रहती है. इसके अलावा खाने में हर रोज आलू और दाल के अलावा कुछ नहीं दिया जाता है(Shivpuri hostel girl reach collector hearing). उसमें पानी के अलावा कुछ नहीं होता. दाल में दाल को ढूंढना पड़ता है. इससे हॉस्टल की छात्राओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक महावीर जैन का कहना है कि, छात्राओं ने गुणवत्ताहीन खाना मिलने की शिकायत कलेक्टर से दर्ज कराई है. कलेक्टर ने 2 महिला अधिकारियों को जांच के लिए नियुक्त किया है, वह उनके साथ जाकर छात्रावास की जांच करेंगे. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details