Shivpuri News: BJP के पूर्व विधायक के छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू ने दिया इस्तीफा, Congress में जाने की अटकलें - जितेंद्र जैन गोटू ने दिया इस्तीफा
शिवपुरी।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. दो दिन पहले सिंधिया समर्थक रघुराज सिंह धाकड़ अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. अब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता जितेंद्र जैन गोटू ने प्रेस कान्फ्रेंस कर भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. जितेंद्र जैन गोटू पूर्व विधायक देवेंद्र जैन के छोटे भाई हैं. जितेंद्र जैन कोलारस विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे, इसका फैसला अपने समर्थकों से बात करने के बाद करेंगे. जितेंद्र जैन गोटू कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. जितेंद्र जैन गोटू के बड़े भाई देवेंद्र जैन भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमे एक बार जीते, दो बार हार का सामना करना पड़ा था.