बारूद से भरे लोडिंग वाहन ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, भीषण आग लगने से 2 लोगों की मौत, जानें हादसे की वजह - शिवपुरी बारूद से भरी लोड़िग वाहन ट्रक से टकराई
शिवपुरी। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे काली पहाड़ी के पास घने कोहरे की वजह से सड़क पर खड़े एक ट्रक में बारूद से भरे पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी(Shivpuri loaded vehicle collided with truck). जैसे की बारूद से भरा लोडिंग वाहन ट्रक से टकराया, इसके बाद तेज धमाके के साथ दोनों वाहन धू-धू कर जलने लगा. आग लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक पिकअप वाहन के ड्राइवर और उसके क्लीनर की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.(Shivpuri vehicle collided fierce fire). दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत हो गई थी(Shivpuri vehicle collided fierce fire). दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST