Shivpuri Fire: किसान के घर अचानक भड़की आग से 2 बाइक सहित पूरा सामान खाक - शिवपुरी में आग की घटना
शिवपुरी।जिले की करैरा के दोनी गांव में अज्ञात कारणों के चलते घर में आग लगने से वहां रखी दो मोटरसाइकिल और लाखों रुपए नगदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया. किसान ने बताया कि 20 लाख का नुकसान हुआ है. पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है. अशोक रावत पुत्र पंजाब सिंह रावत ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई हृदेश रावत के साथ रहते हैं. हम दोनों के पास-पास में मकान बने हुए हैं.अज्ञात कारणों के चलते अचानक से हमारे कच्चे मकान में आग भड़क गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग से गेहूं, धान, जेवरात, चना, सरसों, मटर सहित 17 तोला सोना इसके अलावा प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए रखे 3 लाख 85 हजार रुपए जलकर खाक हो गए. आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू पाना मुश्किल हो गया.