शिवपुरी में धू-धू कर जला तार से भरा ट्रक, VIDEO में देखें 'द बर्निंग ट्रक' - the burning truck
शिवपुरी।जिले के करैरा थाना क्षेत्र के कोटा झांसी फोरलेन हाईवे स्थित टोडा गांव के पास अचानक ट्रक में आग लग गई है, देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने करैरा पुलिस और फायर बिग्रेड को आगजनी की जानकारी दी, इसके बाद घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक ट्रक जलकर राख हो चुका था. मिली जानकारी के अनुसार कानपुर से मुंबई जा रहा ट्रक जैसे ही करैरा थाना क्षेत्र की सीमा क्षेत्र टोड़ा गांव के पास बने एक ढाबे पर पहुंचा, इसी दौरान शार्ट सर्किट के चलते ट्रक में आग भड़क गई. ड्राइवर और किलिंजर ने जैसे-तैसे कूदकर अपनी जान बचाई. बता दें कि ट्रक में तार(केबिल) रखा हुआ था, जिसके जल जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.