अज्ञात व्यक्ति ने नरवाई में लगाई आग, दूर-दूर तक फैली लपटें, फायर बिग्रेड ने पाया काबू - शिवपुरी लेटेस्ट न्यूज
शिवपुरी। रन्नौद थाना क्षेत्र के ढेकुआं गांव में एकाएक आग फैल गई. आग की खबर लगते ही गांव के लोग एकत्रित हो गए. आगजनी की सूचना दमकल की गाड़ियों को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर बा मुश्किल काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार, ढेंकुआ गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति ने नरवाई जलाने के लिए खेतों में आग लगा दी. देखते ही देखते आग पूरे गांव में फैल गई. आगजनी की जानकारी लगते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और गांव में लगे बोरवेल चला कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. वहीं ग्रामीणों ने आगजनी की घटना की जानकारी फायर बिग्रेड के कर्मचारियों को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आग की चपेट में पूरा गांव आ सकता था, जिसके चलते बड़ी जनहानि भी हो सकती है. इस आगजनी की घटना में लोगों का हजारों रुपए का नुकसान हुआ है.