शिवपुरी में आदिवासी के घर में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक - शिवपुरी के झोपड़ी में लगी आग सामान जलकर खाक
शिवपुरी।जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुरा में एक आदिवासी के घर में अचानक आग लग गई, जिसमें उसकी भांजी की शादी के भात का सामान जलकर खाक हाे गया. घर में मौजूद दृष्टिहीन मां-बेटे की जान गांव वालों ने बचाई, वहीं पुलिस ने आगजनी कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. शुक्रवार दोपहर गांव धर्मपुरा निवासी नारायणी आदिवासी और उसका दृष्टिहीन बेटा बबलू घर पर अकेले थे. इसी दौरान अचानक घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई. इस आगजनी में घर में रखे 3 क्विंटल गेहूं, 15 हजार रुपए के कपड़े और 15 हजार रुपए नगद जलकर खाक हो गए. घर में आग लगता देख गांव वालों ने दृष्टिहीन मां-बेटे को घर से बाहर निकाला, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांववालों की मदद से आग पर काबू पाया.