Shivpuri Crime News शिवपुरी में खाद की कालाबाजारी, पुलिस के रहते 400 रुपए ज्यादा में बेचा जा रहा खाद - शिवपुरी खाद की कालाबाजारी का वीडियो वायरल
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में लगातार खाद वितरित करने के दौरान कालाबाजारी का मामला सामने आ रहा है. बावजूद इसके पुलिस पर ठोस कार्रवाई नहीं करने के आरोप लग रहे हैं. कालाबाजारी के चलते किसानों तक ये खाद नहीं पहुंच पा रही. शिवपुरी के बदरवास में भी खाद की कालाबाजारी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खाद की 1300 रुपए की एक बोरी 1700 रुपए में बेचे जाने की बातचीत साफ तौर पर सुनी जा सकती है. ये हालत तब हैं जब पुलिस के पहरे में खाद का वितरण किया जा रहा है. नियम कायदों की बात की जाए तो सोसायटियों पर सार्वजनिक रूप से खाद वितरण के बाद कितने किसानों को खाद दिया उसकी सूची चस्पा करना अनिवार्य किया गया है, लेकिन इसके बाद भी सभी नियमों को ताक पर रखकर किसानों को वितरित होने आई खाद की कालाबाजारी की जा रही है. (shivpuri fertilizer black marketing) (shivpuri fertilizer black marketing video viral)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST