शिवपुरी के किसान ने अपने खेत में उगाई स्ट्रॉबेरी VIDEO - एमपी में स्ट्रॉबेरी की खेती
शिवपुरी। जिले के किसान परंपरागत खेती से हटकर नई खेती पर ध्यान दे रहे हैं. शिवपुरी के तानपुर गांव के रहने वाले एक किसान राजेश रावत ने अपने खेत में स्ट्रॉबेरी की खेती की है. इसके लिए राजेश ने अपने खेत में लगभग 7 लाख रुपए की लागत से नेट हाउस शेड का निर्माण किया है जिसमें स्ट्रॉबेरी के 300 पौधे लगाए हैं जिनमें फल आना शुरू हो गए हैं. इसके बाद अब आने वाले एक महीने के बाद यहां पर स्ट्रॉबेरी का उत्पादन होने लगेगा. किसान राजेश रावत ने बताया कि अभी उन्होंने प्रायोगिक तौर पर स्ट्रॉबेरी (strawberry farming in shivpuri) की खेती की है यदि यह खेती सफल रहती है तो वह आने वाले समय में और बड़े स्तर पर इसके उत्पादन पर ध्यान देंगे. उद्याानिकी विभाग ने इसके लिए राज्य योजना के तहत मदद की है और सब्सिडी उपलब्ध कराई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST