शिवपुरी के कोलारस में जुटे देश भर के किन्नर, 10 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, निकाली भव्य कलश यात्रा - शिवपुरी लेटेस्ट न्यूज
शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे के शिव शक्ति गार्डन में किन्नर समाज का 10 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन चल रहा है. इस सम्मेलन में देशभर के सैकड़ों की संख्या में किन्नर शामिल हुए है. यह सम्मेलन 26 अक्टूबर से शुरू हुआ जो कि 4 नवंबर तक चलेगा. इसी क्रम में किन्नर समाज के लोग शिव शक्ति गार्डन से डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए धर्मशाला हनुमान मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर पर पूजा कर विधि विधान के साथ 3 घंटे चढ़ाए. उसके बाद कोलारस नगर के रामलीला मैदान से नगर में पहली बार किन्नर समाज ने भव्य कलश यात्रा निकाली. किन्नर अपने सिर पर चांदी के कलश रखकर निकले जो कि नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल शिव शक्ति गार्डन पहुंचे. किन्नर समाज की कलश यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया. जिले के कोलारस में हुए पहली बार किन्नर समाज के कार्यक्रम को देख लोग दंग रह गए. (Shivpuri Eunuchs gathered in Kolaras) (10 Day National Conference Organized) (Kinnar took out grand Kalash Yatra)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST