शिवपुरी में बैटरी फटने से चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी, जलकर हुई खाक VIDEO
शिवपुरी। रन्नौद थाना क्षेत्र केटोकनी गांव मे सड़क पर दौड़ती इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग भड़क गई, चालक ने चलती स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते स्कूटी आग के गोले में तब्दील हो गई और कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई. स्कूटी इलेक्ट्रिक बैटरी से चलती थी जिसमें शॉर्टशर्किट का होने से आग लगना बताया जा रहा है. (Shivpuri Fire on Electric Scooty) स्कूटी मालिक लवप्रीत सिंह सरदार ने बताया कि वह और उसका भाई अमरजीत अपने गांव से रन्नौद किसी काम से आ रहे थे. इसी दौरान अचानक से स्कूटी में लगी बैटरी फट गई जिसके चलते स्कूटी में आग लग गई. स्कूटी में भड़की आग को देख खेतों में काम कर रहे किसान मदद के लिए मौके पर एकजुट हो गए. ग्रामीणों ने जलती स्कूटी पर पानी डालकर जैसे तैसे आग पर काबू पाया मगर तब तक स्कूटी जलकर पूरी तरीके से खाक हो चुकी थी. लवप्रीत ने बताया कि सात महीने पहले बैटरी से चलने बाली स्कूटी 72000 हजार रुपए में खरीदी थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST